बर्फबारी कम होने से पूरी लाहौल घाटी में पेयजल की कमी पेश आ रही| तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने सिंचाई योजना का शिलान्यास किया| साइफन द्वारा झोलिंग नाला से सिंदवाड़ी गांव के लिए पानी मिलेगा| तीन करोड़ रूपए की लागत से बनेगी योजना| इलाके में पानी की समस्या आ रही है..