कैसे यमुना बनीं श्रीकृष्ण की पत्नी, जानें कान्हा और कालिंदी के रिश्ते का पूरा सच
2022-09-01 30
यमुना नदी जो श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को सींचती हैं. कहते हैं कि यमुना जी जन्म और मृत्यु के बंधन से मुक्त करने वाली है. यहां जानते हैं कि पवित्र अविरल धारा के उद्गम की पौराणिक मान्यता और साथ ही यमुना-कन्हैया के अनूठे रिश्ते की पूरी कहानी.