तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव बुधवार को बिहार सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने पटना पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं ने पत्रकारों के तमाम सवालों के जवाब भी दिए. हालांकि, जब उनसे पीएम की उम्मीदवारी पर सवाल खड़ा किया. उसके बाद नीतीश कुमार हंसने लगे और कुर्सी से खड़े हो गए. इसके बाद केसीआर ने कहा कि बैठिए. इतना ही नहीं केसीआर ने उनका हाथ पकड़ लिया और बैठाने की कोशिश की. नीतीश कुमार ने कहा, अरे इनके चक्कर में मत पड़िए, 50 मिनट तो दे दिए. यह देखकर वहां मौजूद सब लोग हंसने लगे.
#NitishKumar #KCR #TejashwiYadav #JDU #Telangana #Hyderabad #PressConference #RJD #Opposition #Bihar #TRS #HWNews