Cervical Cancer के खिलाफ भारत में पहला Vaccine लॉन्च, भारत के नाम एक और उपलब्धि दर्ज

2022-09-01 1

Health News: 1 सितंबर भारत के लिए काफी खास दिन है...क्योंकि अब सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के खिलाफ भी भारत आसानी से लड़ सकेगा ...1 सितंबर को भारत के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई. दरअसल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया यानी SII और जैव प्रौद्योगिकी विभाग DBT सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन यानी QHPV की लॉन्चिंग हुई है

#cervicalcancerawareness #health #healthcare