Asia Cup 2022: Hong Kong से जीतने के बाद क्या बोले Surya Kumar Yadav?

2022-09-01 54

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के चौथे मैच में भारतीय टीम का सामना हांगकांग (Ind Vs Hong Kong) के साथ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर हुआ... इस मैच में हांगकांग के कप्तान निजाकत खान (Nizakat Khan) ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.... भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए... इसके जवाब में हांगकांग की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए और उसे 40 रन से हार मिली... सुनिए मैच के बाद मीडिया से बातचीत में सुर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने क्या कुछ कहा....