छप्पन भोग की सजाई झांकी, दर्शनां को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
2022-08-31 19
जिलेभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहर के प्राचीन मंदिर अन्नपूर्णा गणेश मंदिर में सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बुधवार को सुबह पूजा अर्चना के बाद आन्दम संस्था की ओर से धर्म ध्वजा चढ़ाई गई।