सागर जिले के देवरी विकासखंड की रसेना एकीकृत हायर सेकंडरी स्कूल में महिला शिक्षक और प्रभारी प्राचार्य बिल्लियों के जैसे लड़ते नजर आए। दोनों ने एक दूसरे को जलील और बदसलूकी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी मामला हाथापाई तक आया तो महिला शिक्षक विनिता धुव्रे ने प्रभारी प्राचार्य हरगोविंद जाटव को चप्पल उतारकर मार दी। मामला बिगड़ते देख बाकी शिक्षकों और स्टाफ ने बीच बचाव किया। सारे घटनाक्रम के बीच स्कूल के छात्र अपने शिक्षकों के इस लड़ाकू अवतार को बड़े ध्यान से देखते रहे।
#SAGAR #ViralVideo #teachervivad #MPnews