मां की ममताः बच्चों को दफनाते दिखी स्ट्रीट डाॅग, निगम कर्मी के साथ मिट्टी डालते वीडियो वायरल

2022-08-31 1

मां की ममता, भावनाएं, संवेदनाएं सभी प्राणियों में होती हैं, चाहे इंसान हो या जानवर। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मादा स्ट्रीट डाॅग के दो बच्चे बारिश में भीगने के कारण काल के गाल में समा गए। वह काफी दुखी नजर आ रही थी। वीडियो में कुछ जागरुक व्यक्ति उन्हें गड्ढा खोदकर जमीन में दफना रहे थे, इसी दौरान काले रंग की मादा स्ट्रीट डाॅग अपने बच्चों को अंतिम विदाई देने और वे अच्छे से दफन हो जाएं इसके लिए पिल्लों के शवों पर मुंह और पंजों से मिट्टी डालती नजर आ रही है।
#streetdog # Viral Video #sagar #MPnews

Videos similaires