दिल्ली की शराब नीति पर आप और बीजेपी के बीच जो युद्ध छिड़ा, वो अभी भी खत्म होता नहीं दिख रहा है. आम आदमी पार्टी की विधायक और प्रवक्ता आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला. आतिशी ने जानकारी दी कि आज AAP विधायकों का प्रतिनिधिमंडल CBI से मिलने जाएगा और देशव्यापी विधायकों की खरीद फ़रोख़्त की जांच की मांग करेगा. AAP विधायक आतिशी के मुताबिक अभी तक समय नहीं मिला है जबकि हमने मांगा हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर समय नहीं दिया तो 3 बजे 10 विधायकों का प्रतिनिधिमंडल सीबीआई जाएगा.
#AtishiMarlena #AamAadmiParty #BJP #ArvindKejriwal #Delhi #OprationLotus #ManishSisodia #HWNews