कर्मचारी हड़ताल पर सख्त भूपेश सरकार, कर्मचारियों को हड़ताल अवधि में “नो पे” और ब्रेक-इन-सर्विस

2022-08-31 11

RAIPUR. कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन की अगुवाई में राज्य भर के शासकीय कर्मचारी हड़ताल पर हैं।फेडरेशन दो सूत्रीय माँग को लेकर हड़ताल पर है।इनमें पहला 34 फ़ीसदी महंगाई भत्ता (केंद्र के समान देय तिथि से) और दूसरा सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दिए जाने की मांग शामिल है। उधर, राज्य सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों पर सख़्ती शुरु कर दी है। राज्य सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि, जो कर्मचारी 22 अगस्त से लगातार हड़ताल पर हैं, उनके हड़ताल अवधि को अवकाश नहीं मानते हुए कोई वेतन स्वीकृत नहीं होगा,लेकिन उसके बाद एक और आदेश जारी कर दो सितंबर की मियाद तय कर दी है। यानी हड़ताली कर्मचारी दो सितंबर तक अगर वापस आ जाएं तो उनकी हड़ताल अवधि को अवकाश माना जायेगा। लेकिन कर्मचारी फेडरेशन किसी सूरत में मांगो को पूरा हुए बगैर आंदोलन से हटने को तैयार नहीं है ।

Free Traffic Exchange

Videos similaires