निर्जल-निराहार रहकर किया हरतालिका तीज व्रत

2022-08-30 10

डूंगरपुर. शहर सहित जिले भर में भाद्रपद शुक्ल तृतीया मंगलवार को हरतालिका (केवड़ा) तीज के रुप में मनाई गई। महिलाओं ने सुख-समृद्धि एवं सुहाग की लम्बी उम्रदराजी की कामनार्थ दिनभर निर्जल निराहार रहकर व्रत किया। व्रतार्थी महिलाएं सुबह जल्दी उठी तथा शिवालयों में पहुंची।

Videos similaires