Sisodiya CBI News सिसोदिया के खिलाफ बैंक लॉकर में सबूत तलाश रही CBI

2022-08-30 26,041

#cbi #manishsisodia #banklocker #gaziyabad
दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच में आज उनके बैंक लॉकर की जांच की जाएगी। इसके लिए सीबीआई के अधिकारी गाजियाबाद स्थित बैंक शाखा में मनीष सिसोदिया को साथ लेकर जाएंगे और उनके सामने ही उनके लॉकर को खोलेंगे। इस बीच मनीष सिसोदिया ने कहा है कि वह और उनका पूरा परिवार जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

Videos similaires