Iraq Protests Ruckus: Sri Lanka की राह पर चला इराक, राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा

2022-08-30 3

Iraq Protests Ruckus: श्रीलंका में दो महीने पहले हजारों प्रदर्शनकारियों ने राजधानी कोलंबो (Sri Lanka Colombo Protest) में राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया था, ठीक उसी प्रकार का दृश्य अब इराक के बगदाद शहर (Iraq Baghdad Protest) में भी दिखाई दे रहा है। इराक के प्रभावशाली शिया मुस्लिम धर्मगुरु मुक्तदा अल- सद्र (Muqtada al-Sadr) द्वारा राजनीति छोड़ने की घोषणा के बाद, उनके समर्थक विरोध में सड़कों पर उतर आए और प्रतिद्वंद्वी समर्थित समूहों और उनके मुक्तदा अल-सद्र के समर्थकों के बीच झड़प हुई।