ग्वालियर, 29 अगस्त। सम्राट मिहिर भोज को लेकर एक बार फिर से ग्वालियर में दो समाज के बीच टकराव की स्थिति बनती नजर आ रही है। पुलिस प्रशासन ने इस स्थिति से निपटने के लिए सोमवार को एसपी ऑफिस में क्षत्रिय समाज की एक बैठक भी बुलाई। इस बैठक में क्षत्रिय समाज ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का स्थापना दिवस न मनाने दिया जाए नहीं तो शहर की शांति व्यवस्था भंग हो जाएगी।