ज़िन्दा जलाई गई युवती ने मौत से पहले की थी अपील, Ankita का दूसरा गुनहगार गिरफ्तार I Dumka I Jharkhand

2022-08-29 293

झारखंड के दुमका में एक सिरफिरे ने एक लड़की को ज़िंदा जला दिया. बताया जा रहा है कि अंकिता सिंह ने शाहरुख नाम के लड़के से दोस्ती से इनकार कर दिया था. अंकिता ने मौत से पहले बयान दिया था, जिसमें वह कहती दिख रही हैं कि मैं रूम में अकेली सो रही थी, कि सुबह 4 बजे के करीब वह खिड़की से पेट्रोल फेंककर आग जलाकर भाग गया.

#Dumka #Jharkhand #HemantSoren #BJP #JharkhandPolice #BJP #PMModi #AmitShah #Crime #HWNews