CM Jairam: दौरा बीच में छोड़कर प्रभावितों से मिलने Kakroti पहुंचे सीएम जयराम

2022-08-29 2

हिमाचल प्रदेश के shahpur दौरे को बीच में छोड़कर cm jairam thakur सोमवार दोपहर चंबा जिले के Kakroti पहुंचे। उन्होंने भारी बारिश के बीच Kakarotighatta में landslide के खतरे के चलते displaced 37 families का जाना हाल
। इस दौरान टेंटों में रह रहे प्रभावितों ने मुख्यमंत्री जयराम व विधायक बिक्रम सिंह जरयाल को अपनी समस्या बताई। cm ने affected को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। सीएम जयराम ने कहा कि केंद्र की टीम हिमाचल में इस मानसून में हुए नुकसान का जायजा लेने आई है। कहा कि आज सुबह ही उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है। गृह मंत्री ने हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। सीएम ने कहा कि अभी भी बरसात का मौसम जारी है, ऐसे में सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है।

Videos similaires