कोटा में हत्या : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठियों-सरियों के वार से व्यक्ति की हत्या
2022-08-29 107
कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र की नांता मडिय़ा बस्ती में रविवार रात में दो पक्षों में लाठियों और सरियों से हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने एक पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।