मातृशक्ति मानसून फेस्ट में नृत्य से बांधा समां

2022-08-28 166

अजमेर. विधायक भदेल के नेतृत्व में रविवार को दयानंद कॉलेज में आयोजित मातृशक्ति मानसून फेस्ट का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति में भरपूर प्रतिभा और कौशल है। इन्हें अवसर दिया जाए तो वे देश, समाज को दिशा दे सकती है।