PAKISTAN में टूट गया पिछले 30 साल के बाढ़ का रिकार्ड । GHANTI BAJAO

2022-08-28 6

पिछले कई हफ्तों से देश के कई शहर बाढ़-बारिश से जूझ रहे हैं और ये सिलसिला प्रकृति की हर नई मार के साथ जारी है। हम आपको आज दिखा रहे हैं देश समेत पड़ोसी देश का भी हाल ((change to pak wall))...पाकिस्तान में त्राहि-त्राहि मची है, दो महीने से डूब रहा है पाकिस्तान जिससे 3 करोड़ बेघर हुए और हजारों की जान गई। फिलहाल बात देश की जहां ((change back to india)) गंगा-यमुना नदियों ने कहर बरपाया हुआ है। दोनों ही नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं और गांव के गांव और शहर डूब रहे हैं। लोग या तो घरों में कैद हैं या घर छोड़कर भागने को मजबूर।