Bundi Kajali Teej Fair 2022: काव्यपाठ से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध, भोर तक चला-video

2022-08-28 49

कजली तीज मेला मंच पर शनिवार रात को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। कवियों ने हास्य रस, व्यंग, सुरीले गीत, वीर रस, शृंगार रस, वात्सल्य एवं भक्ति रस के कवियों ने प्रस्तुति दी।