अनुपम खेर (Anupam Kher)बॉलीवुड के एक जाने माने एक्टर हैं. एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बेबी, स्पेशल 26, ए वेडनेसडे, विवाह, और अन्य जैसी फिल्मों में अपने अभिनय को साबित किया है. अभिनेता को सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रशंसक प्राप्त है और वह इस पर काफी एक्टिव हैं.
AnupamKher AnupamKherMovies AnupamKherInterview SouthVSBollywoodFilms