एशिया कप 2022 का आगाज श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबले से हुआ। लेकिन पहले ही मैच में अंपायर के फैसले पर विवाद हो गया।
इस मैच में नबी-उल-हक की आखिरी गेंद पर पथुम निसंका शॉट खेलना चाहते थे, मगर वह गेंद को हिट नहीं कर पाए
और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने कॉट बिहाइंड की जोरदार अपील की। इस पर मैदान पर खड़े अंपायर ने निसंका को आउट दे दिया।
जब मामला थर्ड अंपायर तक पहुंचा तो अल्ट्रा एज में कुछ खास हरकत देखने को नहीं मिली, जिसके बाद श्रीलंकाई फैंस ने जरूर राहत की सांस ली।
मगर जब फैसले की बारी आई तो थर्ड अंपायर ने निसंका को आउट दे दिया। जिसके चलते विवाद हुआ।