जानिए Twin Tower Blast के बाद होने वाले प्रदूषण से क्या दिक्कतें होंगी? | Supertech Twin Tower Noida

2022-08-28 26

Noida Twin Tower Demolition LIVE: नोएडा (Noida) के सेक्टर-93 ए (Sector-93) स्थित सुपरटेक के ट्विन टॉवर (Supertech Twin Ttower) को गिराए जाने की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. 13 साल में बनी दोनों इमारतें टूटने में सिर्फ 12 सेकेंड लगेंगे. ट्विन टावर गिराने का जिम्मा एडिफाइस नाम की कंपनी को मिला है. ये काम प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता की निगरानी में हो रहा है. ट्विन टावर को रविवार की दोपहर 2.30 बजे गिराया जाएगा. इसका दोपहर दो बजे काउंटडाउन शुरू होगा.