जीसीए चौराहे पर चले ईंट-पत्थर, मची भगदड़़, पुलिस ने भांजी लाठियां

2022-08-27 366

अजमेर. छात्रसंघ चुनाव मतगणना के दौरान शनिवार को एसपीसी-जीसीए चौराहे पर छात्रगुट आमने-सामने हो गए। इस बीच ईंट-पत्थर चलने से एक छात्र चोटिल हो गया। माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस ने लाठियां भांजी। इससे छात्रों में भगदड़ मच गई।