गर्दन की नसों में दर्द होने का कारण । गर्दन की नसों में दर्द क्यों होता है । Boldsky *Health

2022-08-27 28

We face the problem of neck pain every day. Nerve inflammation is a major cause of neck pain. Neck pain occurs due to muscle strain or swelling in the nerves. In case of muscle pain, you can easily get relief with the help of balm, compress or some pain killer. But people have to face severe pain, discomfort when there is pain in the nerves of the neck. Due to pain in the nerves, there is a lot of pain from the neck to the head. In which even taking pain killers does not provide relief. On the other hand, if you take more pain killers to get relief from pain, then it can be even more harmful to health.

गर्दन में दर्द की समस्या का सामना हम आए दिन करते हैं। गर्दन में दर्द का एक बड़ा कारण नसों में सूजन है। गर्दन में दर्द मांसपेशियों में खिंचाव होने या फिर नसों में सूजन होने पर होता है। मांसपेशियों में दर्द होने पर आप बाम, सिकाई या कुछ पेन किलर की मदद से आसानी से राहत पा सकते हैं। लेकिन गर्दन की नसों में दर्द होने पर लोगों को काफी गंभीर दर्द, असहजता है का सामना करना पड़ता है। नसों में दर्द होने पर गर्दन से लेकर सिर तक काफी तकलीफ होती है। जिसमें पेन किलर्स लेने पर भी आराम नहीं मिलता है। वहीं अगर आप दर्द से राहत पाने के लिए ज्यादा पेन किलर लेते हैं, तो यह सेहत के लिए और भी नुकसानदायक हो सकता है।

#NeckNervePain #NeckPain

Videos similaires