Jashpur: पूर्व सांसद विष्णुदेव साय ने अफसर को धमकाया, बोले "गाड़ देंगे तुमको", वीडियो हुआ वायरल

2022-08-27 56

जशपुर, 27 अगस्त। छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साय किसी अधिकारी को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विष्णुदेव साय ने अधिकारी को जमकर गाली गलौज भी की है। बात यहीं खत्म नही हुई साय ने अफसर का सिर कलम करके गाड़ देने तक की बातें कह दी। अब आगे यह भी जानिए की भाजपा में शांत और स्वच्छ छवि वाले पूर्व सांसद और अध्यक्ष को आखिर गुस्सा किस बात पर आया।

Videos similaires