गणेश चतुर्थी का पर्व मनाने के लिए तैयारियां बहुत जोरों पर चल रही है लखनऊ के रविंद्र पल्ली में सुजीत कुमार पाल कई वर्षों से मूर्तियों को भव्य रूप देते आ रहे हैं लखनऊ में बड़े-बड़े स्थानों पर इनकी मूर्तियां स्थापित की जाती हैं कई वर्षों से यह बना रहे हैं मूर्तियां और उनके पिताजी और उनके भी पिताजी और मूर्तियों को बनाने का काम करते आ रहे हैं...
#ganeshchaturthi #lucknow #ganeshchaturthispecial