अमेरिकी महिला का वीडियो विरल भारतीय को मारते, गाली देते हुए दिखाई दी

2022-08-27 14

Ainnews1.com । अमेरिका के टेक्सास में एक मैक्सिकन-अमेरिकी महिला को भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के एक ग्रुप पर नस्लीय गालियां देते हुए दिखाई देने वाला एक वीडियो ऑनलाइन वायरल किया जा रहा है । एस्मेराल्डा अप्टन के रूप में पहचानी जाने वाली इस महिला ने कहा, "मैं आपसे भारतीयों से नफरत करती हूं ... हर जगह भारतीय है जहा भी में जाति हूं, जहां भारतीय हर जगह होते हैं।" चार भारतीय-अमेरिकी महिलाओं ने अधिकारियों को घटना की सूचना देने के बाद इस महिला को गिरफ्तार किया गया था।

Videos similaires