BALAGHAT. यहां प्राइमरी स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने हेडमास्टर की जमकर क्लास ली...दरअसल कलेक्टर ने टीचर को गणित का सवाल हल करने के लिए बुलाया...लेकिन टीचर दो बार कोशिश करने के बाद भी 441 को 4 से भाग नहीं दे सकीं...जिसके बाद कलेक्टर ने बच्चों के सामने ही टीचर की क्लास ले ली...कलेक्टर ने हेडमास्टर की सैलरी रोकने और प्रभार वापस लेने के निर्देश दिए हैं....