सागर, 27 अगस्त। मप्र में सागर जिले से गुजरे नेशनल हाईवे-44 पर मोबाइल से भरे एक कंटेनर को अंतरराज्यीय गिरोह ने लूट लिया। कंटेनर में करीब 12 करोड़ के मोबाइल। गौरझामर थाना क्षेत्र में महाराजपुर-रानगिर के पास इस घटना को अंजाम दिया गया। लुटेरों ने कंटेनर से मोबाइल बाॅक्स दूसरे कंटेनर में लोड किए और ड्राइवर को बंधक बनाकर साथ ले गए। ड्राइवर को नरसिंहपुर के पास खेत में छोड़ गए। बाद में ड्राइवर ने जैसे-तैसे अपनी कंपनी और पुलिस को मोबाइल लूटे जाने की सूचना दी। मोबाइल बाॅक्स में जीपीएस चिप लगी थी, जिसकी लोकेशन से ट्रक उज्जैन के पास ट्रेस हुआ। उज्जैन के क्षिप्रा थाना इलाके में ट्रक और माल बरामद कर लिया गया। आरोपी ट्रक छोड़कर फरार हो गए।