BHIND. एमपी में बारिश के बाद नदियां उफान पर है...राहत और बचाव कार्य सरकार की तरफ से चलाए जा रहे हैं...लेकिन कई इलाके ऐसे भी हैं जहां तक अभी तक सरकारी मदद ही नहीं पहुंच पाई है...तस्वीरें भिंड की है....जहां से बहने वाली चंबल नदी उफान पर है...25 से ज्यादा गांव डूब गए हैं...कई गांवों में में बाढ़ का पानी घुस गया है....बाढ़ की तबाही से जूझते इन इलाकों में देवालय गांव तो टापू बन गया है...लेकिन अब तक इन ग्रामीणों को सरकारी मदद नहीं मिल पाई है...लोग सरकारी मदद की आस लगाए बैठे हैं...हालांकि सरकार का दावा है कि राहत और बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है...जिन इलाकों में अब तक मदद नहीं पहुंचाई गई है...वहां जल्द ही मदद पहुंचाई जाएगी....
#FloodsinBhind #villagessubmergedinBhind #Chambalriverinspate