कोटा. सकतपुरा के 130 एमएलडी वाटर फिल्टर प्लांट के इंटकवेल से बाढ़ के कारण निकाले गए पम्पों को फिर से लगाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को इंटकवेल में एक पम्प स्थापित किया गया। अब प्लांट से पूरी क्षमता के साथ जल उत्पादन किया जा सकेगा। चंबल में आए उफान से पम्प के क्षतिग्रस्त