ग्राम सरसवाही में स्कूल के बच्चें जान हथेली में रख घुटने तक पानी से होते हुए स्कूल पहुंच रहें हैं। तीन गांव बरतराई, ददरौडी, कोडार से आते हैं बच्चे। वैकल्पिक मार्ग नहीं होने की वजह से इसी बरुहा नदी के गहरे पानी से होकर स्कूल पहुंच रहे है, जो बेहद खतरनाक है।