कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और शाहिद कपूर हाल ही में करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' सीजन 7 (Kiara Advani in koffee with karan 7) में पहुंचे हैं. ऐसे में हमेशा की तरह इस एपिसोड में भी कुछ कहे-अनकहे किस्से या सीक्रेट्स खुल रहे हैं. जिस बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जा रहा है. इस बार भी कुछ ऐसा ही है, जब कियारा ने खुलासा किया है कि एक बार उन्होंने जूही चावला की पार्टी में कुछ ऐसा कर दिया था, जिसके चलते जूही (Kiara Advani embarrassed Juhi Chawla) को शर्मिंदा होना पड़ा था. इस बारे में जानकर हर कोई हैरान है. आज हम इसी पर बात करने वाले हैं.
#KiaraAdvani #KiaraKoffeeWithKaran #KoffeeWithKaran7 #KiaraAdvaniJuhiChawla