Ghulam Nabi Azad का Congress से इस्तीफा, Rahul Gandhi पर लगाये गंभीर आरोप

2022-08-26 10

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी (Ghulam Nabi Azad Resigns From Congress) की प्राथमिक सदस्यता समेत अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है... पिछले दिनों आजाद को जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष (Election Campaign Committee) बनाया गया था... जिसके कुछ घंटे बाद ही उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था... आजाद कांग्रेस पार्टी के हाईकमान से काफी समय नाराज चल रहे थे... आजाद कथित रूप से असंतुष्ट जी-23 के प्रमुख भी बताये जाते हैं... आजाद ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को 5 पन्नों का इस्तीफा भेजा है... तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में आजाद ने अपने इस्तीफे में क्या कुछ कहा है....

#GulamNabiAzad #Congress #GhulamNabiAzadResigns

Videos similaires