बरखेड़ी. निकटवर्ती प्रतापगढ़ मार्ग के मोहेड़ा से नागदी तक की सडक़ की हालत काफी खराब है। यहां र्कई वर्षों बाद रोड की स्वीकृति हुई थी। इसके बाद गर्मी में काम भी शुरू किया गया था। लेकिन इस पर मात्र गिट्टी डालकर कार्य बंद कर दिया गया। ऐसे में यहां आवागमन में काफी परेशानी हो