Noida News : गद्दे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियां

2022-08-26 53

नोएडा थाना फेस-2 के सेक्टर 80 में एक गद्दे की फैक्ट्री में बीती रात आग लग गई...आग लगने की खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची...और आग को बुझाने में जुट गईं...आग की तेज उठती लपटों को देखकर आसपास की फैक्ट्रियों को बंद करवा दिया गया...काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका..नाएडा फायर सर्विस के मुताबिक शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है...बताया जा रहा है कि आग फर्स्ट फ्लोर पर बने टिन शेड से शुरू हुई..और आग लगने की सूचना फायर विभाग को विलंब से दी गयी...


ये भी देखें : https://www.youtube.com/watch?v=JxSaJUNkVa8

Videos similaires