बाहुबली नेता बनने की दौड़ में शामिल हैं, लेकिन बाहुबली तो वो है जिन्होंने पहले अपराध की दुनिया में अपना डंका बजाया हो.. और राजनीति में एंट्री ली हो तो प्रीतम लोधी ने भी अपराध की दुनिया में डंका बजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.. प्रीतम पर 37 आपराधिक मामले दर्ज है इसमें तो कई मामले गंभीर किस्म यानी हत्या, हत्या के प्रयास जैसे मामले हैं... तो क्या प्रीतम लोधी राजाभैया, शहाबुद्दीन, अनंत सिंह जैसे बाहुबलियों के नक्शे कदम पर चलने की तैयारी कर रहे हैं... सवाल ये भी है कि जिस बीजेपी ने प्रीतम को दो बार विधानसभा का टिकट दिया आखिरकार एक बयान की वजह से किनारा क्यों कर लिया..