Bihar में घेरे में 'परिवार', CBI के छापेमारी पर दिखी Tejashwi Yadav की तिलमिलाहट

2022-08-25 339

दस साल पहले जब अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई थी तो कहा था कि ये पार्टी कोई रेगुलर राजनीतिक दल नहीं होगी। लेकिन आज केजरीवाल और उनकी पार्टी भी शुद्ध देसी राजनीति करने लगे हैं। इसका नतीजा ये हुआ कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी की जंग मुद्दों से हटकर चुनावी नफे-नुकसान से जुड़ गई है।