मां कामाख्या मंदिर गुवाहाटी की साधिका साध्वी संजनानंद गिरि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की महामंडलेश्वर बन गईं। अखाड़े के पंचपरमेश्वरों की उपस्थिति में बृहस्पतिवार को साध्वी का पट्टाभिषेक किया गया। मायापुर स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में अखाड़े के पंचपरमेश्वरों की अध्यक्षता और आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि की उपस्थिति में साध्वी संजनानन्द गिरि का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया।
#Haridwarnews #sadhvisanjananand #uttarakhandnews
Haridwar: साध्वी संजनानंद बनीं निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर, Sadhvi Sanjananand Mahamandaleshwar