सबके मन में प्राइम मिनिस्टर बनने की इच्छा होती है. ये बात बिहार के सीएम रहे लालू यादव ने बहुत पहले संसद में कही थी. बहुमत परीक्षण के दौरान बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने जो भाषण दिया...उसमें उन्होंने खुलकर तो नहीं कहा कि उनकी इच्छा पीएम बनने की है...लेकिन उनकी स्पीच किसी स्टेट लीडर की तो नहीं थी. उन्होंने कई ऐसे हिंट्स ड्रॉप किए जिससे साफ हो गया 2024 में वो फ्रंट से लीड करने की तैयारी में है. तो आइए उनके भाषण की झलकियों के सहारे से 2024 की तस्वीर निकालने की कोशिश करते हैं.