सोनाली फोगाट की मौत के मामले में पहली गिरफ्तारी, पॉस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मिले हैं चोट के निशान

2022-08-25 3,271

बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार किया गया है. सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट का पीए रहा है. बता दें कि फोगाट का आज पोस्टमार्टम किया गया. इसकी रिपोर्ट में शव पर ‘कई चोट के निशान’ मिले थे.

Videos similaires