Sonali Phogat मौत केस में हत्या का केस दर्ज । Sonali Phogat Death

2022-08-25 152

बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.. सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने आरोप लगाया है कि डेथ सर्टिफिकेट में सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं... आज ही गोवा पुलिस ने सोनाली की मौत के मामले में हत्या का केस भी दर्ज किया है.. गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के दो स्टाफ को पूछताछ के लिए समन किया है.. सोनाली फोगाट के गोवा टूर को लेकर पूछताछ की जाएगी । एबीपी न्यूज के पास सोनाली के डेथ सर्टिफिकेट की रिपोर्ट की कॉपी है जिसमें अंग्रेजी में चोट के निशान का जिक्र किया गया है । सवाल ये कि क्या वाकई में सोनाली की हत्या की गई है 

Videos similaires