INDIA NEWS: आप के 40 MLA को तोड़ने की हुई कोशिश। AAP। Kejriwal

2022-08-25 13,117

#aap #manishsisodia #bjp
दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर बीजेपी और आप पार्टी के बीच जारी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक हुई। वही इसमें नौ विधायक शामिल नहीं हुए। हालांकि इससे सरकार को कोई खतरा नहीं है। विधायक दल की बैठक के बाद सीएम केजरीवाल अपने विधायकों को लेकर राजघाट गए, जहां गांधी समाधी पर पहुंचकर उन्होंने अपनी पार्टी को बीजेपी के ऑपरेशन लोटस से बचाने की प्रार्थना की।