नीति की लड़ाई, सबूत पर आई ! K K Sharma बोले - इनका जन्म ही झूठ से हुआ है, रिक्शे में आके शपथ लेते थे

2022-08-25 110

आम आदमी पार्टी कह रही थी कि जल्द ही सिसोदिया की गिरफ़्तारी होगी...लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है बल्कि इस दौरान सिसोदिया दो राज्यों के दौरे पर रहे...दो दिन सिसोदिया गुजरात में रहे और आज वो हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं...लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार पर CBI के एक्शन को केजरीवाल सरकार गिराने की साज़िश से जोड़ रही है...