नोएडा में अवैध रूप से बनी एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर्स को 28 अगस्त को ढहा दिया जाएगा, दोनों टावर में बारूद लगाने का काम पूरा हो चुका है. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, इस दौरान 250 मीटर की दूरी तक चारों ओर का इलाका आइसोलेट कर दिया जाएगा यानी इस इलाके में कोई नहीं जा सकेगा. आसपास रहने वाले लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है, इसके अलावा आसपास पार्क किए जाने वाले वाहनों को भी शिफ्ट कर दिया जाएगा.