मिट्टी से भर रहे डामर की सड़कों के गड्ढे, आना-जाना दुश्वार
2022-08-25
8
शहर में डामर की सड़कों के गड्ढों को ठंडी डामर से भरकर समाधान का विकल्प होने के बावजूद इनको मिटटी से भरा जा रहा है। इससे आने-जाने वाले बारिश के समय कीचड़ में फंस रहे हैं और दुपहिया वाहनों के स्लिप होने का खतरा भी बना रहता है।