बनास की रपट में बह गया युवक, बीस घंटे बार शव मिला

2022-08-25 13

जयपुर
सवाई माधोपर के चौथ का बरवाड़ा में आज सवेरे बनास नदी में एक युवक का शव मिला है। झाड़ियों के बीच फंसे शव के बारे में जब पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। जांच पड़ताल में सामने आया कि शव बगीना क्षेत्र में रहने वाले कन्हैया लाल मीणा का था। कन्हैया कल