आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी के बीच रणबीर कपूर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। फिल्म 'शमशेरा' के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटने के बाद अब रणबीर कपूर आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी को लेकर दिए गए अपने बयान के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गए। दरअसल एक लाइव सेशन के दौरान रणबीर ने अपनी पत्नी आलिया के बेबी बंप की तरफ इशारा करते हुए उन्हें 'फैलोड' कह दिया था। लेकिन लोगों को रणबीर का यह बयान बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। लोगों ने एक्टर को आलिया की बॉडी शेमिंग करने के लिए सोशल मीडिया पर खूब लताड़ लगाई। अब हाल ही में रणबीर ने अपने बयान को लेकर जनता से माफी मांगी है।
Ranbir Kapoor's troubles are not taking the name of lessening amid Alia Bhatt's pregnancy. After being badly beaten at the box office of the film 'Shamshera', now Ranbir Kapoor has become a victim of trolling on social media after his statement about Alia Bhatt's pregnancy. In fact, during a live session, Ranbir had referred to his wife Alia's baby bump and called her 'felod'. But people did not like this statement of Ranbir at all. People lashed out at the actor on social media for body-shaming Alia. Now recently Ranbir has apologized to the public for his statement.
#AliaBhatt #RanbirKapoor