जेल से बाहर आए कांग्रेस पार्षद तो समर्थकों ने कर दिया दूध से अभिषेक

2022-08-25 19

INDORE. यहां पर कांग्रेस पार्षद पुष्पेंद्र भदौरिया (Pushpendra Bhadoria) ने जेल से बाहर आने के बाद विजय जुलूस निकाला.... पार्षद के जेल से छूटने (came out of jail) की समर्थकों में इतनी खुशी थी की भदौरिया का दूध से अभिषेक (bathed with milk) किया गया... इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है....दरअसल निगम चुनाव के दौरान पुष्पेंद्र भदौरिया का बीजेपी नेता से विवाद हो गया था...जिसके बाद पुलिस ने भदौरिया पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था....

Videos similaires